expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Sunday, August 19, 2018

essay on benefits of reading Books in our Life in hindi/किताबें पढने के फायदे

                                     

अच्छी किताबें हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं, किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं, यह हमारे एक अच्छे मित्र की तरह होती हैं जो हमसे न तो कोई शिकायत करती हैं और न ही कोई मांग करती हैं,

अच्छी किताबें हमें सही दिशा दिखाने में मदद करतीं हैं, एक गुरु की तरह हमारे ज्ञान को विस्तृत करती हैं, एक ट्रेनर की तरह हमे कुछ नया सिखाती हैं और एक मार्गदर्शक की तरह हमें सही गलत में अंतर सिखातीं है,

जिस प्रकार शरीर के लिए शारीरिक व्यायाम (Physical Exercise) की जरूरत होती है उसी प्रकार दिमाग के लिए मानसिक व्यायाम (Mental Exercise) की जरूरत पडती है, किताबें पढने से सबसे अच्छी Mental Exercise होती है, क्योंकि जब हम कुछ पढ़ते हैं तो हमारे दिमाग का हर हिस्सा कुछ न कुछ काम करता है, यानि की हर हिस्सा Activate हो जाता है, जबकि यदि हम कुछ सुने, या देखें तो कुछ ही हिस्से Activate हो पाते  हैं सारे नहीं, अत: पढना सबसे अच्छी mental एक्सरसाइज मानी जाती है,


किताबों का हमारे जीवन में महत्व 

1. अच्छी किताबें हमें सकारात्मक विचारों से भर देती हैं - 

किताबें पढने की आदत एक बेहतरीन आदतों में से एक है, किताबें पढने से हमारे अंदर की नकारात्मकता खत्म होती है सकारात्मकता बढती है, जब हम अच्छी किताबें पढ़ते हैं तो जाहिर है हम कुछ न कुछ अच्छा सीखते हैं और खुद के जीवन में एक नया बदलाव होते देखते हैं, यही नया बदलाव सकारात्मकता बढाता है, और हमें जीवन को नये नजरिये से देखने के लिए प्रेरित करता है,


2. किताबें हमारी रचनात्मकता/Creativity को बढातीं हैं-

किताबें Creativity बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, अलग अलग तरह की किताबें पढने से हमें अलग अलग चीजों के बारे में ज्ञान होता है, साथ ही अलग अलग लोगों के बिचारों को समझने में मदद मिलती है, जो हमारी रचनात्मकता का विस्तार करती है,

अलग अलग प्रकार की किताबें पढने से विभिन्न प्रकार के Ideas दिमाग में आते हैं, जो हमारी रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद करते हैं,

3. हमारी सोचने की क्षमता का विस्तार करतीं हैं,

कहते हैं जो इन्सान किताबें नहीं पढ़ता वह केवल एक ही जीवन जीता है, जबकि किताबें पढने वाला व्यक्ति एक ही जीवन में हजारों जीवन जी लेता है, क्योंकि जितना ज्यादा हम किताबें पढ़ेंगे, उतने ज्यादा लोगों के विचारों से परिचित हो पाएंगे, या यूँ कहें दुसरे लोगों के जीवन को हम करीब से देख पाएंगे और उतना ही हमारा ज्ञान बढ़ेगा, समझ बढ़ेगी और उतना ही हमारी सोच का दायरा बढ़ेगा,


4. यह खाली दिमाग को खुले दिमाग में बदल देती हैं,

अधिकतर सफल लोग अपना कुछ समय अच्छी किताबें पढने में लगाते हैं, क्योंकि वे जिस मुकाम तक पहुचें होते हैं उसमे किताबों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, अत: लगातार ज्ञान हासिल कर वे नई चीजें सीखते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं,

किताबें इन्सान की समझ का विकास करतीं हैं, जो इसे संकीर्ण सोच से उपर उठाकर उसके दिमाग को खोलती है, अच्छी किताबें पढने वाला इन्सान छोटी व तुच्छ बातों, झगड़ों, नफरत, गुस्से आदि से ऊपर उठ जाता है और उसका दिमाग कुछ बडा करने, मदद करने, दूसरों को समझने, खुश रहने में उसकी मदद करता है, यानि की पूरी तरह से एक खुला दिमाग वाला इन्सान बन जाता है.


कहते हैं अपनी गलतियों से सीखने में तुम्हारी उम्र छोटी पड़ जाएगी, और जब तक आप खुद से सीखते हुए सफल होते हैं तब तक आपकी उम्र निकल जाएगी, तो क्यों न दूसरों की गलतियों से सीखते हुए जल्दी सफल हुआ जाये,

इसका सबसे अच्छा तरीका है अधिक से अधिक किताबें पढों क्योंकि किताबों से हमें दूसरों की सफलता असफलता, गलतियों, सीख आदि सब कुछ जानने का मौका मिलता है जिससे हम उनसे सीख लेकर खुद उन गलतियों से बच सकते हैं और जल्दी सफल हो सकते हैं,

साथ ही किताबों से बहुत कुछ सीख कर सफलता हासिल की जा सकती है, वे लोग जो लगातार अच्छी किताबें पढ़ते हैं उनके सफल होने के chances ओरों के मुकाबले काफी अधिक होते हैं.


6. ज्ञान का विस्तार करती हैं,

7. आपको अधिक उत्साही बनाती है,

8. अवसरों के नये दरवाजे खोलती है,

9. किताबें आपको अधिक आत्मविश्वासी और साहसी बनाती हैं,

10. आपकी Imagination/कल्पनाशक्ति का विस्तार करती हैं,

11. किताबें तनाव कम करने या खत्म करने में मदद करती हैं और happiness बढाती है- 

12. किताबें पढने से स्मरण शक्ति (Memory Power) बढती है,

13. किताबे पढने की आदत इन्सान को अधिक समझदार बनाती है,

14. किताबें पढने से निर्णय लेने (Decision Making) की क्षमता बढती है,

15. किताबें आपको आगे बढने के लिए प्रेरित करतीं हैं,

16. आपकी समझ का विकास करतीं हैं,

17. किताबें पढने से Focus और Concentration बढ़ता है,

18. लगातार किताबें पढने वाला व्यक्ति अधिक Intelligent बनता जाता है,

19. पढने से आपकी भाषा में सुधार होता है और आपकी vocabulary बेहतर होती है,


किताबों का महत्व किसी छोटे दायरे में सीमित न होकर बहुत विस्तृत है, लगातार अच्छी किताबें पढने की आदत आपको एक सफल इन्सान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जब भी हम सफल लोगों से सम्बन्धित किताबें पढ़ते हैं तो अवश्य ही उनके जैसे बनना चाहते हैं उनकी आदते अपनाते हैं, उनसे सीखने का प्रयास करते हैं, और उन्हीं जैसे बनने लग जाते हैं, अत: हमेशा अच्छी किताबों का ही अध्ययन करना चाहिए, शोध के अनुसार किताबें पढने से कई सारी बिमारियों का खतरा भी कम हो जाता है,

अधिकतर सफल लोग अपने हर दिन के कुछ घंटे अच्छी किताबें पढने में लगाते हैं, बिल गेट्स हर हप्ते 1 किताब अवश्य पढ़ते हैं, 70% millionares हर महीने 2 किताबें पढ़ते हैं,

अत: पढने का महत्व बहुत विस्तृत है, जो हमे शारीरिक, मानसिक और आध्यातमिक रूप से अधिक स्वस्थ बनाने में मदद करता है, परन्तु आप किस उद्देश्य से किताबें पढना चाहते हैं उसी के According किताबें चुने.


No comments:

Post a Comment