expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, July 10, 2018

Success formula Don't Tell your secrets in hindi/ अपने रहस्य छुपाकर रखें

                     Don't let people know too much about you



    दोस्तों हर इन्सान की अपनी खूबियाँ और खामियां (strength and weakness) होती हैं, लेकिन आज के समय में अधिकतर लोगों की आदत बन गई है की वे अपनी तो सिर्फ खूबियाँ देखतें हैं जबकि दूसरों की केवल कमियों को ढूंढते रहते हैं, यहाँ तक की किसी अच्छे इन्सान में भी वे 100 कमियां निकालने से नहीं हिचकते.

    

      ऐसे में यदि आप दूसरों के सामने खुली किताब की तरह रहेंगे तो वे आपकी अच्छाईयों और कमियों को अच्छे से समझ जायेंगे, वे आपकी अच्छाईयों का फायदा उठाएँगे और आपकी कमियों का ढिंढोरा पीटेंगे, 

     देखिये सारे लोग बुरे नहीं होते, लेकिन बहुत से लोग होते हैं जो खुद कुछ नया करने से डरते हैं, वे मेहनत नहीं करना चाहते, वे आलसी बने रहते हैं, वे काम को टालते रहते हैं, वे अपने घंटों टीवी, सोशल मीडिया, नींद में व खाने पीने में बर्बाद कर देते हैं, ऐसे लोग न खुद आगे बढने के लिए मेहनत करते हैं न दूसरों को आगे बढ़ते हुए देख पाते हैं, इनके अंदर जलन की भावना भी पैदा होने लगती है और ये हर सम्भव प्रयास करेंगे की दूसरा इन्सान भी सफल न हो सके,


     फिर यदि ऐसे लोग आपके बारे में बहुत कुछ जानते हैं तो वे आपकी अच्छाईयों का फायदा उठाएंगे और  हर सम्भव प्रयास करेंगे की आप भी उन्ही की तरह आलसी बने रहें, और आगे बढने की कोशिस न कर सकें, यदि आप फिर भी आगे बढ़ते रहतें हैं तो वे आपकी कमियों का फायदा उठाएंगे आपको नीचा दिखायेंगे, और आपको अपने स्तर तक नीचे खींचने की हर सम्भव कोशिस करेंगे, 


    दोस्तों ऐसे लोगों से बचने का एक ही तरीका हैं की ऐसे लोगों से जितना हो सके दूर रहें, किसी भी इन्सान को चाहे वह कोई खास ही क्यों न हो, खुद के बारे में जरूरत से ज्यादा न जानने दें, 


     अपनी सफलता की योजनाओं को secret रखें, हर किसी को बताते न फिरें, केवल उन लोगों से आप इन्हें discuss कर सकतें है जो आपको लगे की आपको प्रोत्साहित करेंगे  व आगे बढने में आपकी मदद करेंगे, बाकि अन्य लोग आपको हतोत्साहित करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे, वे आपको convince करेंगे की आप fail हो जाओगे, कि वह काम कितना मुश्किल होगा, नामुमकिन होगा, वे आपके अंदर नकारात्मकता भरने का काम करेंगे की आप वह काम सुरु ही न कर सको अत: केकड़े जैसे इन लोगों से जो खुद तो आगे नहीं बढ़ सकते दूसरों को भी बढ़ते हुए नही देखना चाहते, हमेशा दूर रहें. 





The biggest guru mantra is ; never share your secrets with anybody, it will destroy you  -- chankya 

   
     दोस्तों हर इन्सान में कुछ खूबियाँ होती हैं तो कुछ कमियां भी, आगे बढने के लिए हमे अपनी खूबियों और कमियों का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए, जब  हमें अपना पूर्ण ज्ञान होता है तो लक्ष्य बनाना आसान हो जाता है, क्योंकि हम जानते हैं की जो योग्यताएं मेरे अंदर हैं उनसे किस तरह के लक्ष्य मैं हासिल कर सकता हूँ और जो कमियां मुझमे हैं वो किस प्रकार मेरे रास्ता रोकने की कोसिस करेंगी और मुझे किस तरह से उनसे निबटना है, इस प्रकार अपना पूर्ण ज्ञान हमें सही लक्ष्य की  तरफ ले जाता है, और हम वो हासिल कर पाते हैं, जिसे पाने के लिए हमारा जन्म हुआ है.


  अपने बारे में तो पूरा ज्ञान रखें लेकिन अपने secret हर किसी को न बताते रहें, शायद राम कभी भी रावण को नहीं मार पाते यदि विभीषण ने उन्हें रावण की मौत का रहस्य न बताया होता, आपका सबसे अच्छा मित्र कब आपका शत्रु बन जाये कोई नहीं जानता.





 कभी कभी आपके करीबी जो आपका अच्छा ही चाहते हैं, भी आपके लिए नकारात्मक हो जाते हैं, वे आपकी कमियां गिनाने लगते हैं, कभी कभी आपको मजाक में ही नीचा दिखा देते हैं वे जाने अनजाने आपका मनोबल तोड़ सकते हैं, अत: हमेशा ध्यान रहे अपने बारे में किसी को कुछ बताने से पहले सतर्क रहें,


       रंजीत नाम का एक लड़का था, कम उम्र से ही उसे शराब, सिगरेट की लत लग गई, गलत आदतों और लतों की वजह से वह रास्ते से भटकने लग गया, उसकी जिन्दगी का कोई उद्देश्य नहीं था वह पूरी तरह से बर्बाद हो गया था, जैसे जैसे वह युवा हुआ उसे अहसास हुआ की वह गलत दिशा में जा रहा है, उसने महसूस किया की वह यह सब छोडकर एक अच्छा इन्सान बनेगा और अपनी जिंदगी के उद्देश्य हासिल करेगा किन्तु जहाँ वह था वहां का वातावरण उसे बार बार याद दिलाता जो वह पहले था, वह लाख कोशिस करने के बाद भी खुद को बदल नहीं पा रहा था,

   अंत में उसने उस जगह को छोड़ दिया और कहीं और रहकर खुद को बदलना सुरु कर दिया, नई जगह उसे खुद को बदलने में आसानी हुई क्योंकि यहाँ कोई भी उसके बारे में नहीं जनता था, धीरे-धीरे वह पूर्णत: परिवर्तित हो गया, और एक अच्छा इन्सान बन गया, जो पुरानी बुरी लतों से मुक्त हो गया था, और अब वह अपने उद्देश्यों को हासिल करने की तरफ अग्रसर था.

   एक बार उसने अपने गाँव लौटने के बारे में सोचा, उसे लगा वहां जाकर हर कोई मेरे बदलाव को देखकर खुश होगा, लेकिन जैसे ही वह गाँव में घुसा, लोगों के नकारात्मक comment आने सुरु हो गए, कोई कहता; शराबी कब पहुचा, कोई कहता एक दिन में अब कितनी सिगरेट पी लेता है, कोई कहता अब कहाँ का माहौल ख़राब कर रहा है, कोई कहता बन तो ऐसे रहा है जैसे हम जानते ही नहीं तेरे बारे में,  कोई कुछ तो कोई कुछ...

     जब उसने बताया की मै अब पहले जैसा नहीं रहा, तो भी लोगों ने उसका मजाक उड़ाया, की तेरे जैसा शराबी कभी नहीं बदल सकता.

   दोस्तों जब लोग आपके बारे में जरूरत से ज्यादा जान लेते हैं तो वे आपको नीचा गिराने की हर सम्भव कोशिस करते हैं, वे आपके तरक्की के रास्ते रोकने की कोशिस करने लगते हैं और आपको असफल बने रहने के लिए मजबूर करने लगते हैं, अत: कभी भी लोगों को अपनी जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा न घुसने दें.



ये भी जरूर पढ़ें.....

No comments:

Post a Comment