expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Thursday, July 26, 2018

5 step to be successful in hindi/ सफलता पाने के स्टेप


     जिंदगी में सफलता कौन नहीं पाना चाहता! हर कोई अपने आप को सफलता की बुलंदियों पर देखना चाहता है, हर कोई अपने बड़े सपने पूरे करना चाहता है,


लेकिन कितने लोग होते हैं जो अपने सपनों को सच कर पाते हैं और सफलता हासिल कर पाते हैं? शायद काफी कम.


हालाँकि हर इन्सान का जन्म ही सफल जीवन जीने के लिए हुआ है, हर किसी के पास सफल बनने की पूरी सामर्थ्य, शक्ति और योग्यता होती है, जो उसे जन्म से ही मिली होती है.


कुछ लोग तो उस शक्ति का प्रयोग कर सफल हो जाते हैं लेकिन कुछ सिर्फ सफलता की तलाश में भटकते ही रहते हैं,

हर किसी के पास अलग अलग योग्यताए हो सकती हैं, अत: खुद की तुलना दूसरों से कभी नहीं करनी चाहिए, न ही दूसरों के जैसा बनने की कोशिस करनी चाहिए.


आइये जानते हैं कुछ Step जिससे आप भी सफलता हासिल कर सकते हैं....


1. अपनी रुचि और योग्यता पहचानिए

2. लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें हर दिन के छोटे लक्ष्यों में बांटे

3. जीत की मानसिकता बनाये

4. दृढ संकल्प के साथ लक्ष्य हासिल करने पर जुट जाएँ,

5. अपनी पूरी शक्ति, पूरा ध्यान व ऊर्जा एक ही लक्ष्य पर केन्द्रित करें, करो या मरो के साथ काम करें. 



1. अपनी रूचि और योग्यता पहचानिए 

हर इन्सान में कुछ न कुछ योग्यता जरूर होती है, सच कहें तो हम सब में 1 से अधिक योग्यताएँ होती हैं,



जैसे कोई व्यक्ति अच्छा singer हो सकता है, वह अच्छा painter भी हो सकता है, पढाई में भी अच्छा हो सकता है साथ ही  creative भी हो सकता है, जिससे designing में भी अच्छा हो सकता है,

अक्सर हमारे अंदर अलग अलग क्षेत्रों में टैलेंट हो सकते हैं, जिससे करियर चुनने में confusion की स्थिति पैदा हो जाती है,

तो सबसे पहले अपनी सभी योग्यताओं की लिस्ट बना ले, फिर उन योग्यताओं में से उन्हें हटा दें जिनमे आपकी कोई खास रूचि नहीं है,

जैसे आप अच्छी पेंटिंग बना लेते हैं लेकिन आपको पेंटिंग करने में कोई खास मजा नहीं आता, तो इसे लिस्ट से हटा दें,


अब उन क्षेत्रों को हटा दें जहाँ सफल होने की सम्भावना बहुत कम है या नहीं के बराबर है, जैसे हो सकता है आपको क्रिकेट में बहुत रूचि हो और आप अच्छा क्रिकेट खेल लेते हों,

लेकिन आस पास देखिये कितने लोग हैं, जो क्रिकेटर बनना चाहते हैं, और पूरे देश में कितने लोग होंगे जो क्रिकेटर बनना चाहते होंगे, शायद लाखों या करोड़ों.

मूवी like M. S. Dhoni देखकर शायद आप क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित होंगे लेकिन खुली आँखों से सच्चाई देखने की कोशिस करें,

इसी तरह के अन्य क्षेत्र सिंगिंग, dancing, acting आदि भी हैं जहाँ हद से ज्यादा competition है (हा यदि आपमे एक्स्ट्रा ordinary टैलेंट है तो फिर आपको अवश्य उस दिशा में करियर के बारे में सोचना चाहिए.)

जिन क्षेत्रों में भविष्य में सफल होने की समभावना न के बराबर है उन्हें हटा दें,

अब आपके पास कुछ option बच जाते हैं उनमे से जिस काम को करने के लिए आप सबसे ज्यादा उत्सुक हों, खुश हों, और आपकी परिस्थितियाँ जिसके अनुकूल हों (या आप अपनी परिस्थितियाँ अनुकूल बना सकते हों) तथा आपका भविष्य ज्यादा bright हो, उस करियर को चुन सकते हैं.

ध्यान रहे आप जो भी काम चुने पूरे मन से चुने, क्योंकि अब आपको उसी पर फोकस करना है, हर चुनौती के लिए तैयार रहें,




2. लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें हर दिन के छोटे लक्ष्यों में बांटे


योग्यता और रूचि के आधार पर आपने जो करियर चुना, अब आपको उसी के आधार पर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए,

याद रहे आपके लक्ष्य स्पष्ट और प्रेरक होने चाहिए, स्पष्ट का अर्थ है आप किसी निश्चित लक्ष्य को, निश्चित कितने समय में हासिल करना चाहते हैं,

बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपको लक्ष्यों को हर दिन, सप्ताह या महीने के छोटे लक्ष्यों में बाँटना चाहिये,

साथ ही लक्ष्यों को लिख लें, लिखने पर आपको लक्ष्य बार- बार दिखते हैं और आप उन्हें याद रख पाते हैं.

लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपको क्या- क्या काम करना है उसे भी लिख लें, और खुद से हर रोज पूछना चाहिए की मैं अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए क्या कर रहा हूँ.





3. जीत की मानसिकता बनाये 

 'मन में जो बोयेंगे वही उगेगा.'

आपकी मानसिकता सकारात्मक होनी चाहिए, कि मैं अवश्य सफल होऊंगा, मैं जीतने के लिए पैदा हुआ हूँ, 

इस काम में मुझे अवश्य सफलता मिलेगी, मैं दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पैदा हुआ हूँ, मेरे अंदर
अथाह शक्ति, क्षमता और ऊर्जा है जिससे किसी भी समस्या का समाधान करना मेरे लिए बहुत आसान है.


अपनी मानसिकता को पूर्णत: सकारात्मक बना दें, बीते हुए वक्त में यदि आप खुद के बारे में नकारात्मक रहें हो तो अब सकारात्मक आत्म छवि बनाने का वक्त आ गया है,

'मनुष्य अपनी पुराणी सोच का ही परिणाम है, और आने वाले समय में वह आज की सोच का परिणाम होगा.'                                             
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं ये मत सोचें, आप खुद के बारे में अच्छा सोचें,

ईश्वर ने आपके अंदर महानता के बीज डालें हैं, कुछ महान करने के लिए आपको चुना है, अपने महनता के बीजों को पोषण दें,

आप दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हो जाएँ,


नकारात्मक बातें -जैसे मैं नहीं कर पाऊंगा, मैं कई बार असफल हो चुका हूँ, मैं कोई भी काम करूं असफल ही रहता हूँ, मैं किसी काम में अच्छा नहीं हूँ इस तरह की नकारात्मक मानसिकता को खत्म कर दें,

ये सोचने के बजाय की, मैंने सुरु किया और मैं असफल रहा तो क्या होगा, ये सोचें की मैंने सुरु किया और मैं सफल हो गया तो क्या होगा.

विश्वास करें की आप अवश्य सफल होंगे, जितना बड़ा विश्वास होगा सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी.

आप जितना विश्वास करेंगे उतना ही आपको मिलेगा.

'जो विश्वास करता है उसके लिए सब सम्भव है'   -     बाइबल




4. दृढ संकल्प 

जब आप किसी काम को पूरा करने की ठान लेते हैं, तो आप उस काम में अवश्य सफल होते हैं,

जब आप ठान लेते हैं कि आपको सुबह 5 बजे उतना ही  है तो आप उठते है, जब आप ठान लेते हैं की आपको वाक पर जाना है तो आप जाते ही हैं,

जब आप ठान लेते हैं की आपको किसी जगह सही समय पर पहुचना ही है तो आप पहुचते हैं, तब कोई भी चीज आपको नहीं रोक सकती.

दृढ संकल्प में बड़ी ताकत होती है, यह हमारे दिमाग के सारे Confusion को खत्म कर देता है, और तब हम दृढ हो जाते हैं की जो काम करना है तो करना ही है और जो नहीं करना तो नहीं करना.

इसी प्रकार जब आप निश्चय कर लेते हैं की मुझे अपने लक्ष्य हासिल करने हैं तो करने हैं, मुझे सफल होना है तो होना है,

फिर 100 असफलताओं के बाद भी आप हार नहीं मानते और लगातार कोशिस करते रहते हैं और अंत में आप जीत जाते हैं,

अत: अपने लक्ष्य पाने के लिए दृढ संकल्प कर लें, कुछ भी हो जाये आपको अपना लक्ष्य हासिल करना है तो करना ही है.




5. समस्त शक्तियाँ सिर्फ एक लक्ष्य पर केन्द्रित करें

अब अपना पूरा ध्यान, समस्त शक्तियां व ऊर्जा सिर्फ एक लक्ष्य पर केन्द्रित करें. अपने एक ही लक्ष्य पर पूरी तरह समर्पित हो जाएँ,

आपको किसी और लक्ष्य के बारे में नही सोचना, सिर्फ और सिर्फ एक लक्ष्य, दिमाग की सारी शक्तियाँ एक अटल लक्ष्य पर केन्द्रित करें,

अपनी समस्त शक्तियों को जब आप एक ही लक्ष्य पर केन्द्रित करते हैं, तो वह उसी लैंस की तरह ताकतवर हो जाता है, जो धूप में स्थिर रहकर कागज को जला देता है.

आपकी शक्तियाँ धूप की तरह हैं और आपकी एकाग्रता, स्थिर लैंस की तरह, और फिर इन दोनों के Combination से आप असम्भव को भी सम्भव कर सकते हैं,

लेकिन लक्ष्य से बार बार भटकाव आपको जिन्दगी से भटका देगा, 

अत: एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य को पाने में जुट जाएँ, अवश्य ही जीत आपकी होगी.


निष्कर्ष --

दोस्तों जिन्दगी में कुछ भी असम्भव नहीं होता है, जो किसी और ने किया वह आप भी कर सकते हैं, या कुछ ऐसा भी कर सकते हैं जो अब तक किसी और ने नहीं किया हो,

आपको अपना नजरिया बदलने की जरूरत  है, थोडा और कोशिस करने की जरूरत है, दृढ़ता से अपने काम में जुट जाने की जरूरत है खुद पर विश्वास करने की जरूरत है, फिर जीत आपकी अवश्य होगी.


  ये भी पढ़ें....

No comments:

Post a Comment